अमेरिका ने मनमोहन के निधन पर जताया शोक…
अमेरिका ने मनमोहन के निधन पर जताया शोक…
वाशिंगटन, 27 दिसंबर। अमेरिका ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक तथा भारत के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने देर रात अमेरिका की ओर से जारी शोक संदेश में कहा, “डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझीदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे, और उनके काम ने पिछले दो दशकों में हमारे देशों ने मिलकर जो कुछ हासिल किया है, उसकी नींव रखी। अमेरिका-भारत नागरिक परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व ने अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का संकेत दिया। घरेलू स्तर पर, डॉ. सिंह को उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि को गति दी।”
श्री ब्लिंकन ने कहा,” हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और अमेरिका तथा भारत को करीब लाने के उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट