अमेरिका ने किया मिनटमैन तृतीय परमाणु मिसाइल का परीक्षण, कहीं भी कर सकती है हमला…
अमेरिका ने किया मिनटमैन तृतीय परमाणु मिसाइल का परीक्षण, कहीं भी कर सकती है हमला…

वॉशिंगटन, । अमेरिका ने बिना हथियार वाली मिनटमैन तृतीय मिसाइल का परीक्षण किया है। यह सफल परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ। इस टेस्ट का मकसद अमेरिका के परमाणु हथियारों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दिखाना था। यह परीक्षण अमेरिका की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है। इससे पहले भी अमेरिका में इस मिसाइल के कई सफल परीक्षण हो चुके हैं।
स्पेस लॉन्च डेल्टा 30 के डिप्टी कमांडर कर्नल डोरियन हैचर ने कहा कि यह परीक्षण अमेरिका की परमाणु नीति का एक हिस्सा है। अमेरिका का मानना है कि परमाणु हथियार युद्ध को रोकने में मदद करते हैं। इससे दूसरे देशों को पता है कि अगर वे अमेरिका पर हमला करेंगे तो उन्हें भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण हमारे दुश्मनों को संदेश देता है कि अमेरिका अपनी और सहयोगियों की रक्षा के लिए तैयार है।मिनटमैन तृतीय एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे पहले ही अमेरिकी सेना में शामिल किया जा चुका है। ये अमेरिका के सबसे ताकतवर परमाणु हथियारों में शुमार है। यह मिसाइल 10,000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। अमेरिका में बुधवार को हुए टेस्ट में मिसाइल में कोई हथियार नहीं लगाया था लेकिन इसमें तीन वारहेड भी लगाए जा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यह मिसाइल एक साथ तीन जगह परमाणु हमला कर सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट