अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत
अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत
पियर्स (अमेरिका), 30 जनवरी। अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में शनिवार को एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
नेब्रास्का प्रांत के पियर्स कस्बे में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। नेब्रास्का स्टेट फायर मार्शल एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी एडम मैटज़नर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस हादसे में तीन लोग बचा लिए गए जबकि तीन बच्चों की मौत हो गयी। मृतक बच्चों की उम्र 17 साल, 15 साल और 12 साल बताई गयी है। उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हनीट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार
बचाए गए तीन लोगों में से एक को अस्पताल में इलाज क बाद छुट्टी दे दी गयी। मैटज़नर ने कहा कि आग लकड़ी से जलने वाले चूल्हे के कारण दुर्घटनावश लगी थी।
नॉरफोल्क के सीनेटर माइक फ्लड ने एक वक्तव्य जारी कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। फ्लड ने कहा, “आग लगने की खबर दिल दहला देने वाली है और उस पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन मुझे पता है कि पियर्स की सामुदायिक भावना मजबूत है। पीड़ित परिवार और हमारा क्षेत्र जल्द ही इस मुश्किल समय से बाहर निकलेगा।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोरोना से तीन व्यक्तियों की मौत,1038 नए मरीज