अमेठी में मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मौत…

अमेठी में मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मौत…

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 18 अगस्त । अमेठी जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव नौडाड के पास उस समय हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिद्धार्थनगर जा रहे थे तभी उनका दोपहिया वाहन सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गया।

थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान अब्दुल्ला (28) के रूप में हुई। हादसे में घायल आलम को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button