अभिनय तभी असरदार होता है जब वह एक्टिंग न लगे : सुप्रिया शुक्ला…

अभिनय तभी असरदार होता है जब वह एक्टिंग न लगे : सुप्रिया शुक्ला…

मुंबई, 02 सितंबर। जानीमानी चरित्र अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला का कहना है अभिनय तभी असरदार होता है जब वह एक्टिंग न लगे।
सोनी सब का शो उफ्फ… ये लव है मुश्किल दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है, जहां परिवार के भावुक रिश्तों और दिल छू लेने वाले पलों का अनोखा संतुलन दिखाया गया है। इन किरदारों में से एक हैं मायरी, जिसे जानी-मानी अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला निभा रही हैं। अपने पहले निभाए गए मां के किरदारों से अलग, सुप्रिया इस बार एक ऐसे रोल में हैं जिसमें बचपना, सहजता और गहराई एक साथ नजर आती है।
सुप्रिया शुक्ला ने कहा, मायरी उन सभी मां के किरदारों से बिल्कुल अलग है जो मैंने अब तक निभाए हैं। उसकी जिंदगी लगभग 12–14 साल पहले थम-सी गई थी। कभी वह जज रही है, लेकिन अब उसमें एक बेफिक्र और लगभग बचपने वाली मासूमियत है। मेरे लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था। मैंने उसे असलियत के करीब रखने की कोशिश की है, न कि एक रूढ़िबद्ध छवि बनाने की। सेट पर माहौल बहुत शानदार रहता है। सभी कलाकार बेहद टैलेंटेड हैं। शब्बीर बेहतरीन को-एक्टर और दिल से अच्छे इंसान हैं। हमने पहले भी साथ काम किया है, तो हमारी ट्यूनिंग काफी अच्छी है। आशी भी शानदार है। यंग एक्टर्स बहुत ऊर्जा और उत्साह लेकर आते हैं। सच कहूं तो मुझे रोज़ सेट पर आने की खुशी होती है। और हां, खाना सबकी पसंदीदा चीज़ है।हमारी लंच ब्रेक्स हमेशा खास होती हैं!
सुप्रिया शुक्ला ने कहा, शो में हल्के-फुल्के पारिवारिक पल और गहन इमोशनल ड्रामा,दोनों का मेल है। उन्होंने कहा,मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है ईमानदारी से अभिनय करना। अभिनय तभी असरदार होता है जब वह एक्टिंग न लगे। चाहे कॉमेडी हो या गहन ड्रामा, यदि सीन मेरे दिल को छू लेता है तो मुझे यकीन होता है कि दर्शकों के दिल को भी छुएगा। अगर कनेक्ट नहीं होता, तो मैं टीम से चर्चा करती हूं और सीन को और असली बनाने की कोशिश करती हूं।
उफ्फ… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button