अनन्या पांडे और लक्ष्य को लेकर रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल बनायेंगे करण जौहर..

अनन्या पांडे और लक्ष्य को लेकर रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल बनायेंगे करण जौहर..

मुंबई, 09 नवंबर बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर, अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी को लेकर रोमांटिक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ बनाने जा रहे हैं
करण जौहर ने अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी को लेकर फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ बनाने की घोषणा की है।करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ का चार पोस्टर शेयर किया है।करण जौहर ने कैप्शन में लिखा,हमारे दो चांद हैं आपके लिए एक इंटेंस और बेहतरीन कहानी लाने के लिए तैयार हैं!!! प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है..चांद मेरा दिल में नजर आएंगे अनन्या पांडे और लक्ष्य। 2025 में सिनेमाघरों में।
फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे।यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button