अतिरिक्त चावल वितरण योजना का अगले साल मार्च तक विस्तार

ओडिशा में अतिरिक्त चावल वितरण योजना का अगले साल मार्च तक विस्तार

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर। ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी के हालात को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो अतिरिक्त चावल मुफ्त देने की योजना को चार और महीने के लिये विस्तारित कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों के अनुसार राज्य खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के प्रत्येक लाभुक को पांच किलो अतिरिक्त चावल कोविड महामारी को देखते हुए दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक दिया जायेगा। इसमें कहा गया है कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2,88,528 परिवारों के 9,15,532 सदस्य आते हैं जो अगले चार महीने तक इससे लाभान्वित होंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चिदंबरम ने एक बयान को लेकर रिजिजू पर निशाना साधा, विधि मंत्री ने पलटवार किया

Related Articles

Back to top button