अडानी को गिरफ्तारी से बचा रही है मोदी सरकार : राहुल…
अडानी को गिरफ्तारी से बचा रही है मोदी सरकार : राहुल…
नई दिल्ली, 27 नवंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उद्योगपति अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है।
श्री गांधी ने लोकसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा “ जाहिर है, अडानी उन पर लगे आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जैसा कि हम कह रहे हैं।”
उन्होंने कहा “ सैकड़ों लोगों को मामूली आरोपों के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है। अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया है। उन्हें जेल में होना चाहिए लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट