अगरकर के भरोसे पर खरे उतरे नितीश…

अगरकर के भरोसे पर खरे उतरे नितीश…

मुंबई, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अवसर दिया। उसको लेकर शुरुआत में जहां कई लोगों ने हैरानी जतायी थी। वहीं कई ने इसे गलत बताया था। कुछ ने तो यहां तक कहा था कि शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी ऑलराउंडर की जगह पर नितीश को शामिल कर गलती की गयी है। वहीं दूसरे टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि अगरकर की रणनीति सही थी। नितीश ने जिस प्रकार दोनो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी की है। उससे साबित हुआ है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। नितीश ने दोनो ही मैच में दबाव के बीच भी बेखौफ होकर बल्लेबाजी की।
नितीश और हर्षित के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। चयन की चर्चा इसी बात पर केंद्रित रही कि दौरे पर आजिंग्य रहाणे और मोहम्मद शमी को भी ज़रुर होना चाहिए था। ये भी कहा गया कि नितीश और राणा का चयन आईपीएल में किये प्रदर्शन से प्रभावित होकर किया गया है। वहीं मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तब नीतीश के चयन का समर्थन करते हुए कहा थाकि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वहीं नीतीश ने कहा था कि वह अवसर मिलने पर अपने को साबित करेंगे। वहीं राणा की बात करें तो उनकी गेंदों से मार्नस लैबुशेन जैसे बल्लेबाज भी बचने का प्रयास करते दिखे। पर्थ में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह पर रेड्डी और राणा का चयन हुआ और दोनो ने ही अपनी प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button