अक्टूबर में टोयोटा वेलफायर की 115 यूनिट्स बिकीं…
अक्टूबर में टोयोटा वेलफायर की 115 यूनिट्स बिकीं…
नई दिल्ली, 13 नवंबर। अक्टूबर 2024 में टोयोटा को बिक्री के मामले में बेहतरीन सफलता मिली है। बीते माह में टोयोटा वेलफायर की 115 यूनिट्स बिकीं। कंपनी की सभी 9 मॉडलों की मांग में वृद्धि देखी गई, खासकर उसकी लग्जरी एमपीवी टोयोटा वेलफायर की। इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपये है, बावजूद इसके इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अक्टूबर में वेलफायर की 115 यूनिट्स बिकीं, जो सितंबर में 87 यूनिट्स थीं। इस प्रकार, पिछले महीने वेलफायर की 27 यूनिट्स ज्यादा बिकीं, जिससे इसके वेटिंग पीरियड में भी वृद्धि हुई है, जो अब 6 महीने से बढ़कर 7 महीने तक पहुँच चुका है। वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल का विकल्प उपलब्ध है, जिसमें 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 142 किलोवाट की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हाइब्रिड तकनीक के चलते यह कम उत्सर्जन और बेहतर माइलेज प्रदान करता है। टोयोटा का दावा है कि वेलफायर का सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड मॉडल 40 प्रतिशत दूरी और 60प्रतिशत समय तक जीरो एमिशन मोड में चलता है, और इसका माइलेज 19.28 किमी प्रति लीटर है। इसकी सीटिंग अरेंजमेंट और ड्राइविंग पोजीशन में सुधार किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा स्पेशियस हो गई है। टोयोटा वेलफायर ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया और इसने लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। वेलफायर में 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स जैसे रिमोट डोर लॉक/ अनलॉक, एयर कंडीशनिंग और इमरजेंसी सर्विस भी शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें अडास एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस और हाई बीम एलईडी हेडलैंप शामिल हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट