अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी
अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी
वाशिंगटन, 26 अक्टूबर। अमेरिका के लोग अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में मना रहे हैं और देश के 50 राज्यों में से 20 से अधिक राज्यों और 40 से अधिक शहरों ने इसके बारे में घोषणाएं जारी की हैं। समुदाय के नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देश में हिंदू समूहों की इस पहल का निर्वाचित प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है और उन्होंने अमेरिका में इस अल्पसंख्यक समुदाय के योगदानों को पहचानने के लिए घोषणाएं तथा अधिसूचनाएं जारी की हैं।
एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनियाभर में हिंदू नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा और दीपावली अक्टूबर के आस-पास मनाते हैं, इसलिए अमेरिका स्थित कई हिंदू संगठनों ने इस महीने को हिंदू विरासत माह के तौर पर मनाने का फैसला किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का ट्रेलर रिलीज
इसमें कहा गया है कि योग से लेकर भोजन, त्योहारों से लेकर परमार्थ, नृत्य से लेकर संगीत और अहिंसा से लेकर गहन दर्शन तक, हिंदुओं के इन तौर-तरीकों ने अमेरिका में सभी के जीवन पर असर डाला है।
हिंदू विरासत माह के रूप में अधिसूचनाएं जारी करने वाले राज्यों में टेक्सास, ओहायो, न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, मिनेसोटा, वर्जीनिया, नेवादा, मिसिसिपी, डेलावेयर, उत्तरी कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, मैरीलैंड, न्यू हैम्पशायर, कनेक्टिकट, विस्कॉन्सिन, मिसौरी, इंडियाना और मिशिगन शामिल हैं।
हिंदू नेता बिंदू पटेल ने समुदाय की सराहना करने और हिंदू विरासत माह गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) स्थानीय धार्मिक समुदाय के साथ काम कर रहा है और समाज को कुछ देने की भावना से दीपावली को ‘‘सेवा दिवाली-भोजन अभियान’’ के तौर पर मना रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस साल दीपावली नवंबर के पहले सप्ताह में है। अत: ऐसी उम्मीद की जाती है कि हिंदू विरासत माह स्वाभाविक तौर पर कुछ और हफ्तों तक बढ़ाया जाएगा।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गणपत में टाइगर श्राफ के पिता का किरदार निभायेंगे अमिताभ बच्चन!