हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा

अमृतसर, 12 दिसंबर। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें जान गंवाने वाले नायक गुरसेवक सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को यहां पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि पार्थिव शरीर को पड़ोसी तरन तारन जिले के डोडे सोढ़ियां गांव ले जाया जा रहा है, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व’ : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था

नायक सिंह पिछले महीने ही छुट्टियां खत्म होने के बाद डोडे सोढियां गांव से ड्यूटी पर वापस गए थे। गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर सहित 13 लोगों का निधन हो गया था। नायक सिंह के पार्थिव शरीर को सैन्य विमान के जरिए यहां लाया गया। पार्थिव शरीर की पहचान डीएनए जांच के जरिए की गयी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा

Related Articles

Back to top button