हृदयगति रूक जाने से सर्किल इंस्पेक्टर की मौत

हृदयगति रूक जाने से सर्किल इंस्पेक्टर की मौत

बिहारशरीफ, 25 अक्टूबर। हृदय गति रुक जाने के कारण अस्थामा सर्किल इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्थामा सर्किल इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार रविवार को एकंगरसराय प्रखंड से पंचायत चुनाव कराकर वापस स्थान लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस कर्मियों ने उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार

की देर रात उनकी मौत हो गई। इसकी खबर पुलिस विभाग को दी गई। जिससे पुलिसकर्मियों में शोक है। बताया जाता है कि उपेंद्र कुमार अरवल जिला के निवासी थे अस्थावां थाना में सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। आरक्षी अधीक्षक नालंदा ने उनके पैतृक गांव अरवल में परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस अभिरक्षा में अस्थामा थाना में रखा गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘ए प्लस’ वाले सभी छात्र पसंद के पाठ्यक्रम चुन सकेंगे : शिक्षा मंत्री

Related Articles

Back to top button