हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत, दो अन्य घायल
राजस्थान : हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत, दो अन्य घायल
जयपुर, 27 अक्टूबर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला क्षेत्र में पुलिस की जीप पुल से नीचे गिर गई जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में रायला के थाना प्रभारी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात उस समय हुआ जब पुलिस एक वाहन का पीछा कर रही थी। पुलिस को उस वाहन में एक तस्कर और उसके साथियों के होने की सूचना मिली थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया, ‘‘तस्करों की गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अलर्ट पर थी। रायला पुलिस थाना के प्रभारी सुनील चौधरी ने संदिग्ध वाहन को देख उसका पीछा शुरू किया। पुलिस वाहन में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी थे।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस का वाहन पलट कर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में कांस्टेबल इशाक मोहम्मद (32) की मौत हो गई। वाहन का चालक व थाना प्रभारी घायल हो गये जबकि चौथा पुलिसकर्मी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि तस्करों की तलाश जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी