हमें बेहतर क्षेत्ररक्षण करना चाहिए था: बाबर

हमें बेहतर क्षेत्ररक्षण करना चाहिए था: बाबर

अबुधाबी, 03 नवंबर। पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ भले ही आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हो लेकिन कप्तान बाबर आजम इस कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ क्षेत्ररक्षण से संतुष्ट नहीं हैं।

पाकिस्तान के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम डेविड वाइसी (31 गेंद में नाबाद 43, दो छक्के तीन चौके), क्रेग विलियम्स (40) और सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड (29) की पारियों के बावजूद पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की ओर से बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। हसन अली (22 रन पर एक विकेट), हारिस राउफ (25 रन पर एक विकेट) और शादाब खान (35 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान ने रिजवान (नाबाद 79) और बाबर (70) के बीच पहले विकेट की 113 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया था। रिजवान ने मोहम्मद हफीज (नाबाद 32) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

70 जिलों में नहीं मिले नए कोविड केस

बाबर ने सुपर 12 चरण के मैच में जीत के बाद कहा, ‘‘आज हम अलग रणनीति के साथ उतरे थे। चाहते थे कि सलामी साझेदारी लंबी हो और हम ऐसा करने में सफल रहे। हफीज और हसन अली के रूप में हमारे पास दो अच्छे खिलाड़ी हैं और टूर्नामेंट के अगले चरण में वे महत्वपूर्ण होंगे। ’’

बाबर ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। ओस के कारण क्षेत्ररक्षण में कुछ परेशानी हुई लेकिन यह बहाना नहीं है, हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा। हम सेमीफाइनल को लेकर उत्सुक हैं और अपना क्रिकेट इसी जज्बे के साथ खेलेंगे।’’

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कहा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि पाकिस्तान की टीम विश्वस्तरीय है। इरासमस ने कहा, ‘‘हमें शुरू से ही पता था कि पाकिस्तान की टीम काफी स्तरीय है, वे खिताब के दावेदार लग रहे हैं। हमें पता था कि हमें कड़ी चुनौती देनी होगी और मुझे लगता है कि हमने काफी समय तक ऐसा किया।’’

पाकिस्तान के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए नामीबिया के कप्तान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शॉट चयन शानदार था और पारी के अंत में उन्होंने अपना स्तर दिखाया। आगे भी चीजें आसान नहीं होने वाली। न्यूजीलैंड (जिससे अगला मैच खेलना है) की टीम भी काफी मजबूत है लेकिन हम आत्मविश्वास लेकर मैच को अधिक से अधिक करीब ले जाने का प्रयास करेंगे।’’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

70 जिलों में नहीं मिले नए कोविड केस

Related Articles

Back to top button