हमीरपुर में जलस्तर गिरने से नलकूप ठप, सिंचाई का संकट..

हमीरपुर में जलस्तर गिरने से नलकूप ठप, सिंचाई का संकट..

हमीरपुर,। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले में लगातार घट रहे जल स्तर के बीच तीन ब्लाकों के 55 सरकारी नलकूपों ने पानी उगलना बंद कर दिया है जिससे क्षेत्र में सिंचाई का संकट गहरा गया है। राजकीय नलकूप के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि पिछले मानसून में जिले में व्यापक वर्षा हुयी थी मगर गिरते जलस्तर में कोई सुधार नहीं दिखा है। हालात अब इस कदर बिगड़ चुके हैं कि दिसम्बर में सुमेरपुर,मौदाहा और कुरारा ब्लाक मे जलस्तर पिछले साल की तुलना में एक मीटर से अधिक नीचे चला गया है,नतीजन 55 सरकारी नलकूप ठप हो गये हैं।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button