सड़क, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल -चेयरमैन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य..

सड़क, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल -चेयरमैन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य..

मथुरा, । सड़क, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल -चेयरमैन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य..प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चौमुंहा से पसौली, परखम, सेही होते हुए शेरगढ़ तक गई सड़क पर चौमुहां में किए जा रहे निर्माण कार्य को चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों ने रुकवा दिया। और आगे कार्य कराने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़क व नाली निर्माण को मानक अनुरूप न किए जाने का आरोप लगाया है। चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा ने सड़क व नाली निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। कारे बाबा ने कहा कि सड़क व नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा। नाली निर्माण में घटिया गुणवत्ता की ईंट लगाई जा रही है। बालू की जगह रेत का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क मुश्किल दो माह ही चल पाएगी। कालू पहलवान ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क पर झील कर दी है। अभी से पानी खड़ा हो रहा है। कहीं सड़क 20 फीट तो कहीं 15 फीट चौड़ी ही बनाई है। नालियों को सड़क से ऊंचा बनाया जा रहा है। जिससे जलभराव की समस्या बनी रहेगी। पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क बने अभी मुश्किल से चार दिन हुए हैं। और अभी से थिरकने लगी है। सकरी नालियां बनाई जा रही हैं। बरसात के समय वो जरा भी पानी नहीं झेल पाएंगी। और सड़क पर जलभराव होगा। ग्रामीण भूरी सिंह, वीरेंद्र, घेंघा, हरेंद्र सिंह, लोकेश, बंटी सिसोदिया आदि ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण में बढ़िया गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने की मांग की है। जेई एसके त्रिपाठी ने बताया ग्रामीणों ने कार्य रुकवा दिया है। टीम जाकर जांच करेगी। मानक के अनुरूप कार्य न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button