स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री और स्वास्थ्य खाता मिलकर बनायेंगे अंतरसंचालनीय प्रणाली: शर्मा

स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री और स्वास्थ्य खाता मिलकर बनायेंगे अंतरसंचालनीय प्रणाली: शर्मा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरएस शर्मा ने बुधवार को कहा कि प्रस्तावित स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री, स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री और स्वास्थ्य खाता मिलकर एक अंतरसंचालनीय प्रणाली बनाएंगे, जिससे ग्राहकों और सुविधा प्रदाताओं के बीच संबंध सुनिश्चित होगा।

विदेश मंत्रालय की सह-मेजबानी में आयोजित छठे सालाना वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शर्मा ने कहा कि एक स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री होने जा रही है, जो अनिवार्य रूप से देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक संदर्भ रजिस्ट्री के रूप में काम करेगी और इसका उपयोग विभिन्न सुविधाओं का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

इजराइली प्रधानमंत्री के विमान में सवार व्यक्ति मिला कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, हमारे पास स्वास्थ्य पेशेवरों की रजिस्ट्री होने जा रही है, जिसका अर्थ है चिकित्सकों और विभिन्न श्रेणियों के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की रजिस्ट्री। इससे लोगों को नजदीकी चिकित्सक का पता लगाने में मदद मिलेगी। इसी तरह, हमारे पास व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकॉर्ड की रजिस्ट्री होने वाली है, जिसका अर्थ यह होगा कि व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड की जानकारी पाने में सक्षम होगा।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘साथ ही सरकार ने एक स्वास्थ्य आईडी प्रणाली बनायी है जो एक स्वास्थ्य खाते की तरह काम करेगा, जहां लोग अपना चिकित्सा रिकॉर्ड देख सकेंगे। स्वास्थ्य आईडी प्रणाली गोपनीयता पर आधारित है।’’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जर्सी का नया रोमांटिक गाना बलिए रे हुआ रिलीज

Related Articles

Back to top button