स्वच्छता सर्वेक्षण में ??? देश भर में अव्वल

स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ देश भर में अव्वल

नई दिल्ली, 14 नवंबर। पिछले दो वर्षों की तरह छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आगामी 20 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है। इस मौके पर राज्य के 61 नगरीय निकायों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। सम्मानित किए जाने वाले निकायों की संख्या के हिसाब से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों की संख्या सबसे अधिक है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से आयोजित यह स्वच्छता सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता है। वर्ष 2019 और 2020 में भी स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आजम की पत्नी ने जाम वाले बयान पर बीजेपी पर साधा निशाना

Related Articles

Back to top button