स्थापना दिवस पर आंदोलनकारी शहीदों को दी पुष्पांजलि

धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर आंदोलनकारी शहीदों को दी पुष्पांजलि

देहरादून, 09 नवंबर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी परिसर देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। श्री धामी ने कहा, “हमारे राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अभी युवावस्था में है। राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हुक्का बेचने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button