स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखकर गिरफ्तार किए गए मछुआरों की रिहाई की मांग की

स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखकर गिरफ्तार किए गए मछुआरों की रिहाई की मांग की

चेन्नई, 20 दिसंबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़े गए 55 भारतीय मछुआरों और उनकी नौकाओं को तत्काल छुडवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्री जयशंकर को लिखे एक अर्ध सरकारी पत्र की प्रतियां मीडिया में जारी करते हुए श्री स्टालिन कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने राज्य के मछुआरों द्वारा पारंपरिक अधिकारों के प्रयोग को डराने-धमकाने की रणनीति से रोकने के लिए बार-बार प्रयास की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “ मैं भारत सरकार से

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गांजे और शराब की तस्करी करने वाले चार तस्कर दबोचे

इस ज्वलंत मुद्दे के समाधान के लिए ठोस प्रयास करने का अनुरोध करता हूँ। मैं इस मामले में आपसे हस्तक्षेप करने का आग्रह और अनुरोध करता हूँ। श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 55 मछुआरों और 73 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को छुड़ाने करने के लिए आप इसे श्रीलंका के अधिकारियों के समक्ष उठायें।” श्री स्टालिन ने डॉ. जयशंकर का ध्यान श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को पिछले 24 घंटों में पकड़े जाने की दो घटनाओं की ओर आकर्षित किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गांजे और शराब की तस्करी करने वाले चार तस्कर दबोचे

Related Articles

Back to top button