सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की, राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने के लिए कहा

सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की, राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने के लिए कहा

नई दिल्ली, 22 दिसंबर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र पूरा होने पर संसद के दोनों सदनों की बैठकें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच उठाएं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश : कार के ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

राज्यवार बैठक की। दरअसल, बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

बैठक में शामिल एक सांसद ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने क्षेत्रों में जनता से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना है। महंगाई, बेरोजागारी, टीकाकरण की धीमी गति, अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं जिनको हम जनता के बीच उठाएंगे।’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

इतिहास में पहली बार रेलवे 26 हजार 338 करोड रुपए के घाटे में

Related Articles

Back to top button