सेक्टर की समस्याएं देखीं
सेक्टर की समस्याएं देखीं
ग्रेटर नोएडा, दिसंबर। ग्रेनो सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी मैनेजर बीपी सिंह ,जेई मनोज कुमार, टेक्निकल सुन्दर कसाना ने दौरा किया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही जल्द समस्या को हल करने के लिए मांग की। सेक्टर की आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि बाहरी सर्विस रिंग रोड झाड़ियों तथा मलबे के कारण बंद पड़ी है। सेक्टर के बाहर सर्विस रोड पर जो मैन बड़ा नाला है वह कई जगह से टूटा हुआ है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एक युवक ने मां के रुपये न देने पर घर में लगाई आग : युवक की भाभी की जलने से हुई मौत