सेंट्रल विस्टा परियोजना के कारण एनसीपीए परियोजना को ठंडे बस्ते में डाला गया
सेंट्रल विस्टा परियोजना के कारण एनसीपीए परियोजना को ठंडे बस्ते में डाला गया
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। सेंट्रल विस्टा परियोजना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग आर्ट्स) के लिए भारत का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की सरकार की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
संस्कृति मंत्रालय ने हाल में एक संसदीय समिति को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) को जामनगर हाउस में स्थानांतरित करने से राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (एनसीपीए) परियोजना को जारी रखना ‘‘संभव नहीं’’ है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, नौ की गिरफ्तारी
मंत्रालय ने लोकसभा की सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति को दिए एक जवाब में कहा, ‘‘सेंट्रल विस्टा के कारण एनसीपीए बहुत शुरुआती चरण में है और परियोजना अभी शुरू भी नहीं हुई है और इसके लिए कोई समयसीमा का वादा नहीं किया जा सकता है।’’
सरकार ने इंडिया गेट लॉन से जुड़े आईजीएनसीए के परिसर में एनसीपीए बनाने की योजना बनायी थी। एनसीपीए के तहत एक सभागार का निर्माण किया जाना था, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्रदर्शन कला कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए 1,800 लोगों के बैठने की क्षमता होती।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पंचायत चुनाव संबंधी अध्यादेश वापस लिया सरकार ने, अब नहीं होंगे पंचायत चुनाव