सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिला एक और आतंकवादी का शव
कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिला एक और आतंकवादी का शव
श्रीनगर, 12 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को एक और आतंकवादी का शव बरामद हुआ, जिसके साथ ही दक्षिण कश्मीर जिले में जारी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर दो हो गई।
कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शव आज सुबह बरामद हुआ और इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है।
कुलगाम के चावाल्गम में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था, उसके बाद ही यह मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि मौके से गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे नौ लोग गिरफ्तार