सीबीएसई दूसरी सत्र की परीक्षा नजदीक

सीबीएसई दूसरी सत्र की परीक्षा नजदीक

नोएडा, 12 दिसंबर। सीबीएसई के बदले स्वरूप के तहत अब दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षाएं भी नजदीक है। इस वर्ष बोर्ड सेमेस्टर की तर्ज पर परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। दोनों में मिले अंकों अनुसार ही छात्रों का रिजल्ट तय होगा। 10 वीं कक्षा में जहां पहले टर्म की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। वहीं 12 वीं की 27 दिसंबर से पूरी हो जाएंगी। छात्र जहां पहले टर्म के नतीजों को लेकर चिंतित थे। वहीं दूसरे सत्र की तैयारियां भी शुरू करने का वक्त आ चुका है। सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रथम सत्र के बाद अब छात्रों ने दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू कर दी है। यदु पब्लिक सकूल की प्रधानाचार्य मृणालिनी सिंह ने बताया कि छात्रों की आपत्तियां दर्ज कर उन्हें दूसरे सत्र की परीक्षाओं को लेकर तैयारी कराई जाएगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

म्हाडा भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने की कोशिश के आरोप में तीन गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button