सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक

ग्रेटर नोएडा, 09 दिसंबर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की एक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व अन्य अधिकारियों के हवाई हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाइगर एडवोकेट ने किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा

बैठक में सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आज सभी अधिवक्ता पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन को राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि इसकी भरपाई होना संभव नहीं है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

Related Articles

Back to top button