सीएमएफआरआई कोच्चि के एससी परिवारों की मत्स्यपालन में कर रहा मदद

सीएमएफआरआई कोच्चि के एससी परिवारों की मत्स्यपालन में कर रहा मदद

कोच्चि, 27 नवंबर। केरल में कोच्चि जिले के चेरानेल्लुर में रहने वाले अनुसूचित जाति (एससी) परिवारों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सीएमएफआरआई) समुदाय को नवोन्मेषी मत्स्यपालन के जरिये छोटे उद्यमी बनाने में मदद कर रहा है।

सीएमएफआरआई ने अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी) के तहत एससी समुदाय के पांच परिवारों के सदस्यों को विशेष प्रकार के बायोफ्लॉक मछली पालन के लिए सभी सहायता मुहैया कराई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

सीएमएफआरआई ने कहा कि स्वसहायता समूह ‘श्रीलक्ष्मी’ और इन परिवारों के सदस्यों ने 1800 तिलापिया (जीआईएफटी) बीज के साथ उनके घर के पास बने तलाब में मत्स्यपालन शुरू कर दिया है।

संस्थान ने विज्ञप्ति में कहा, ”सीएमएफआरआई ने 23,500 लीटर क्षमता का तलाब बनाने के साथ मत्स्यपालन के लिए जरूरी सभी सुविधाएं जैसे मछली का बीज, उनका चारा और तकनीकी सलाह मुहैया कराई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

संसद ने सरोगेसी कानून को मंजूरी दी

Related Articles

Back to top button