सिंधिया ने ‘देशद्रोही’ के आरोप पर कहा- मैं दिग्विजय के स्तर तक नहीं गिर सकता
सिंधिया ने ‘देशद्रोही’ के आरोप पर कहा- मैं दिग्विजय के स्तर तक नहीं गिर सकता
भोपाल, 06 दिसंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ” विश्वासघाती” कहे जाने के एक दिन बाद सिंधिया ने कहा कि वह कांग्रेस नेता के स्तर तक नहीं गिर सकते हैं, जिन्हें इस तरह के बयान देने की आदत है। पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने शनिवार को दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राघोगढ़ में अपनी पहली जनसभा संबोधित की। इसके बाद कांग्रेस नेता सिंह ने भाजपा सांसद को ” विश्वासघाती” और उनके परिवार को ”देशद्रोही” करार दिया। सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने रविवार रात को अशोकनगर जिले के मुंगावली में कहा, ” सिंह कांग्रेस के बुजुर्ग नेता हैं। उनकी तो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
टीआरएस सदस्य बंदा प्रकाश का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर
आदत ही ऐसी है, मैं उनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता और ना ही उनके स्तर तक जाना चाहता हूं। जिस स्तर तक कि वह गए हैं।” उन्होंने कहा, ” कांग्रेस के इतने बुजुर्ग और परिपक्व नेता होने के बाद भी वह अगर ऐसा बोल रहे हैं, तो वह अपने अंदर की भड़ास निकाल रहे हैं। मेरी ऐसी आदत नहीं है कि इस स्तर तक जाऊं, सिंधिया परिवार का एक स्तर है और मैं उसको बनाए रखूंगा। ओसामा (बिन लादेन, अलकायदा का पूर्व सरगना) को ओसामा जी कहने वाले और धारा 370 वापस लगाए जाने की बात कहने वाले दिग्विजय सिंह यह जान लें कि कौन गद्दार है, इसका फैसला जनता करेगी।” अशोक नगर जिले के मुंगावली कस्बे में भाजपा नेता ने कहा कि सिंह के उकसावे के बावजूद वह सिंधिया परिवार को स्तर बनाए रखेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
टीआरएस सदस्य बंदा प्रकाश का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर