सामुदायिक सद्भाव को लेकर आगे बढ़ने पर ही समाज का कल्याण: रमेश
सामुदायिक सद्भाव को लेकर आगे बढ़ने पर ही समाज का कल्याण:रमेश
वाराणसी, 06 नवंबर। अन्नकूट के अवसर पर ‘संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी’ एवं ‘सक्षम’द्वारा आयोजित ‘आओ बांटे खुशियां’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने दिव्यांगों को सम्मानित किया।
प्रांत प्रचारक ने दिव्यांगों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक संस्थाओं की सराहना कर कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सामुदायिक सद्भाव को लेकर आगे बढ़ने पर ही समाज के साथ दिव्यांगजन का भी कल्याण होगा। आपसी सहयोग और पारस पत्थर के आधार पर हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां किसी से परहेज न हो तभी हम ‘आओ बांटे खुशियां’ के मंत्र को पूरा कर पाएंगे।
प्रांत प्रचारक ने कहा कि कौन व्यक्ति किस रूप में किस स्थान पर जन्म लेगा, यह साक्षात ईश्वर तय करते हैं। दिव्यांग भी ईश्वर की संतान हैं। समाज के सभी सुख पर जिस तरह से सब का हक बनता है, वैसे ही दिव्यांग बंधुओं का भी हक बनता है ,और हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अस्पताल में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई
ऐसे दिव्यांग लोगों को उनके हक दिलाने में पूरी निष्ठा से उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बहुत से दिव्यांग जन अपने सामर्थ्य का उपयोग कर ऐसे शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं, जहां सभी तरह के शारीरिक क्षमता रखने वाले लोग नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे लोगों को कई जगह हमें सहारा देने की आवश्यकता होती है। इन्हें स्वाभाविक नि:स्वार्थ भाव की संवेदना चाहिए। सेवा और कल्याण का भाव लेकर हमको आगे आना चाहिए।
सक्षम संस्था के अभिभावक डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को सहानुभूति की नहीं, समानानुभूति की आवश्यकता है। अष्टावक्र जैसा प्रतिभावान अभी तक कोई नहीं हुआ है। सूरदास जैसा भक्त अभी तक कोई नहीं हुआ है।इनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। हम पथ प्रदर्शक बनकर समाज के लोगों के लिए उदाहरण बनेंगे। सोसाइटी के निदेशक डॉ. विद्यासागर पांडेय ने संस्था के कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के उप निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में दीनदयाल , नमो नारायण उपाध्याय, प्रो.शोभनाथ यादव, अशोक कुमार पांडेय,रामनाथ, गोपाल, सुखदेव,वीरेंद्र, राजेश कुमार, राजेंद्र, बबलू, हाशमी और रंजीत आदि उपस्थित रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रिप्टो ट्रेडिंग रैकेट का किया भंडाफोड़