सामने आये कोविड-19 के 156 नए मामले

ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 156 नए मामले

भुवनेश्वर, 28 दिसंबर। ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,160 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार खुर्दा एवं गंजाम जिलों दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,452 हो गई। आज जो नये मरीज सामने आये उनमें 20 बच्चे हैं। कल की तुलना में आज 33 अधिक मामले सामने आये हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सनी लियोनी का नया गाना ‘मछली’ रिलीज

विभाग ने बताया कि ओडिशा में अभी 1,559 मरीजों का उपचार चल रहा है। सोमवार को राज्य में 167 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,44,093 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 51,842 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है और दैनिक संक्रमण दर 0.30 फीसद है। राज्य सरकार के अनुसार अब तक 2.9 करोड़ लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है और दो करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हत्या के तीन मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button