सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया खाद्यान्न का वितरण
सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया खाद्यान्न का वितरण

नोएडा, 13 दिसंबर। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने आज सेक्टर-5 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत राशन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों की भी जानकारी दी। सांसद डॉ महेश शर्मा आज सुबह सेक्टर-5 पहुंचे और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया। उन्होंने बताया कि राशन लाभार्थियों को पहले से लागू राशन प्रणाली के तहत अब नमक, तेल एवं चने का भी वितरण किया जा रहा है। आगामी 3 माह
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार
तक सभी लाभार्थियों को राशन मिलता रहेगा। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शिता के चलते ही आज पायदान के अंतिम खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, संजय बाली, चमन अवाना, धर्मेंद्र गुप्ता, लोकेश कश्यप, भारत भूषण शर्मा, हृदयानंद, राजू कुमार, निरंजन कुमार, अमित अवाना, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धरती मां की सेवा के लिए प्राकृतिक खेती अपनाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा