सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों, एक वरिष्ठ वकील को किया सेवानिवृत्त
सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों, एक वरिष्ठ वकील को किया सेवानिवृत्त
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पांच अधिकारियों और एक वरिष्ठ सरकारी वकील को सेवानिवृत्त कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और वकील को मौलिक नियमों के जनहित से जुड़े खंड 56 (जे) के तहत हटाया गया है।
मौलिक नियमों के जनहित से जुड़े खंड 56 (जे) के तहत सरकार को कम से कम तीन महीने का लिखित नोटिस देकर या ऐसे नोटिस के बदले तीन महीने के वेतन और भत्ते देकर (उम्र और सेवा के मानदंडों को पूरा करने वाले) किसी भी सरकारी कर्मचारी को सार्वजनिक हित में सेवानिवृत्त करने का पूर्ण अधिकार है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार