सरकार ने तेल बांड पर 1,38,909 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया : मंत्री

सरकार ने तेल बांड पर 1,38,909 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया : मंत्री

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। केंद्र ने सोमवार को संसद को सूचित किया कि 2005-06 से 2009-10 के दौरान, कुल 1,48,186 करोड़ रुपये मूल्य के तेल बांड जारी किये गये थे और इन बांड पर 1,38,909 करोड़ रुपये का ब्याज हुआ जिसका सरकार ने 2020-21 तक भुगतान कर दिया है।

पेट्रोलियम एवं प्राकतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन बांड पर 2013-14 से 2020-21 तक कुल 80,452 करोड़ रुपये की ब्याज राशि का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि वित वर्ष 2020-21 में कुल 9,990 करोड़ रुपये की ब्याज राशि का भुगतान किया गया और चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 9,990 करोड़ रुपये की ब्याज राशि भुगतान के लिए देय है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सड़क हादसों में जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत, तीन घायल

पुरी ने कहा कि 3,500 करोड़ रुपये की कुल राशि के छह तेल बांड परिपक्व हुए और 2013-14 से 2019-20 के दौरान इनका भुगतान किया गया। तेल बांड पर कुल भुगतान 3,20,000 करोड़ रुपए (लगभग) होने का अनुमान है जिसमें 1,48,186 करोड़ रुपये की मूलराशि और 1,71,000 करोड़ रुपये की ब्याज राशि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क के रूप में 1,70,894 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जबकि 2019-20 में 2,23,057 करोड़ रुपये तथा 2020-21 में 3,72,970 करोड़ रुपये मिले। 2014-15 में 99,068 करोड़ रुपये और 2015-16 में 1,78,477 करोड़ रुपये सरकार को इस मद में मिले थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में गैर भाजपाई दलों को मतों के विभाजन से बचना चाहिए: मलिक

Related Articles

Back to top button