सरकारी भूमि का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं दिए गए : राय
सरकारी भूमि का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं दिए गए : राय

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘जमीन’ राज्य का विषय है अत: जमीन से संबंधित मामलों को देखना संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की जिम्मेदारी होती है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा के पूर्व सह संगठन महामंत्री माथुर का निधन, अंतिम संस्कार आज
उन्होंने कहा ‘‘गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।’’
राय से पूछा गया था कि क्या केंद्र ने खुली सरकारी जमीन का उपयोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के लिए करने के संबंध में राज्य सरकारों को कोई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार लखीमपुर-खीरी मामले की एसआईटी रिपोर्ट पर चर्चा नहीं होने देना चाहती: राहुल