समस्याओं को लेकर जनहित संघठन के लोगों ने तहसील पर दिया धरना
समस्याओं को लेकर जनहित संघठन के लोगों ने तहसील पर दिया धरना
मोदीनगर, 01 नवंबर। राष्ट्रीय जनहित संगठन ने सोमवार को नगर विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील में धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए सतेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में सीवर योजनाओं का मापदंड के अनुसार क्रियान्वित नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका
द्वारा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर लाखों रुपयों खर्च कर बनाए गए शौचालय व धर्मशालाओं की स्थिति बेहद खराब है। शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमत लोगों को नहीं मिल पा रहा है । इसके बाद सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम शुभांगी शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें यदि एक सप्ताह के भीतर जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं हुए तो संगठन के लोग नगर पालिका में अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मैं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: अखिलेश यादव