सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित तीन की मौत
राजस्थान में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित तीन की मौत
जयपुर, 13 दिसंबर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नसीराबाद-ब्यावर मार्ग से भवानीखेड़ा गांव में अपने घर लौट रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रियंका गांधी ने ‘गौशालाओं की दुर्दशा’ को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा
घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नसीराबाद के थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कुलदीप रावत भी शामिल है जो छुट्टी पर घर आया था। अन्य दो मृतकों की पहचान योगेंद्र रावत और मुकेंद्र रावत के रूप में हुई। दोनों भाई थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पर्यटन स्थलों के विकास के लिये स्वदेश दर्शन 2.0 योजना लाई जाएगी : रेड्डी