सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक युवक घायल

सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक युवक घायल

सुलतानपुर (उप्र), 29 नवंबर। सुलतानपुर जिले में रविवार रात ट्रक की चपेट में आने से दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है।

थाना प्रभारी (धम्मौर) सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल से तीन लोग किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे तभी धम्मौर थाना क्षेत्र के निगोलिया गांव के पास मोटरसाइकिल एक नील गाय से टकरा गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उपचार के दौरान बाघिन की मौत

मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अमेठा गांव निवासी राहुल यादव (22) और सूर्य लाल यादव (25) सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मोटरसाइकिल चला रहा तीसरा युवक खाई में जा गिरा।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मौसेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

Related Articles

Back to top button