सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
रुड़की, 25 अक्टूबर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लखनौता चौक के पास बीती रात बाइक सवार दो लोगों की बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में दोनाें की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सढ़ौली गांव निवासी जयपाल और मुनेश दोनों भाई रविवार को करवाचौथ का त्योहार मनाने के लिए बाइक से रिश्तेदारी में हरचंदपुर गांव गए थे। रात के समय दोनों भाई अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही वे लखनौता चौक के पास पहुंचे तो मौसम खराब और अंधेरा होने के चलते उनकी बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारत-पाक क्रिकेट मैच के बाद छात्रों के बीच हाथापाई