सड़क हादसे में दो छात्र सहित चार की मौत
सड़क हादसे में दो छात्र सहित चार की मौत
मुंगेर, 23 नवंबर। बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना अंतर्गत नजरी गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटोरिक्शा पर सवार दो छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक जे. जे. रेड्डी ने बताया कि गंगटा-खड़गपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में मोहनपुर गांव निवासी छात्र रितिक (14) एवं केशव कुमार (19), ऑटोरिक्शा चालक मनीष (30) और सोनिया (35) नामक एक महिला की मौत हो गई।
हादसे में घायल छह अन्य लोगों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और हंगामा करने लगे जिन्हें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांत कराया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आरएआई ने सरकार से कपड़ा पर जीएसटी दर में प्रस्तावित वृद्धि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया