सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
पटना, 26 अक्टूबर। पटना के गर्दनीबाग थाना के चितकोहरा पुल पर मंगलवार सुबह हुई सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। अनीसाबाद से चितकोहरा पुल की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने इतनी भीषण टक्कर मार दी कि एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा सीधे पुल के नीचे जा गिरा और उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में संपतचक निवासी अंकित कुमार और बेउर के रहने वाले धनंजय कुमार हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आठ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार