संदिग्ध हालत में मृत मिली महिला

अज्जी कालोनी में संदिग्ध हालत में मृत मिली महिला

बल्लभगढ़, 22 दिसंबर। आदर्श नगर में एक महिला अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके मृतक के शव बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है। सुलतापुर पलवल के रहने वाले किशन ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी ज्योति की शादी अज्जी कालोनी के रहने वाले कृष्ण के साथ और सावित्री की शादी राहुल के साथ 7 अप्रैल-2020 को की थी। दोनों बेटियों को शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था। वे आए दिन स्विफ्ट कार देने की मांग करते थे। सावित्री को जनवरी-2021 में ससुर भीम उनके घर छोड़ आया। ज्योति ने एक-डेढ़ महीने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

युवक की हत्या करने आया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पहले बेटे को जन्म दिया। उसके ससुराल वाले बेटे के छूछक में कार देने की मांग कर रहे थे। वे कार नहीं दे पाए, तो उन्होंने उसे हवन में शामिल होने के लिए भी नहीं बुलाया। ये सावित्री को भी अज्जी कालोनी ले आए। 21 दिसंबर को सुबह पड़ोसी ने फोन किया कि घर में बड़ा क्लेश हो गया है, तुम यहां आ जाओ। वे फोन के बाद अज्जी कालोनी आए, तो देखा कि सावित्री मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थी। सावित्री को पति राहुल, उसके भाई कृष्ण, ससुर भीम सिंह, सास अनीता निवासी अज्जी कालोनी ने मिल कर मारा है। थाना आदर्श नगर प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर न तो कोई चोट का निशान है और न ही वह फांसी पर लटकी हुई मिली है। चारों आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार ही कार्रवाई करेंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सोसाइटी के मंदिर से दानपात्र चोरी

Related Articles

Back to top button