श्रमिक कालोनियों के निवासियों को दिलाया जाएगा मालिकाना हक : विधायक
श्रमिक कालोनियों के निवासियों को दिलाया जाएगा मालिकाना हक : विधायक

कानपुर, 05 दिसंबर। सात दशक पूर्व बसाई गई श्रमिक कालोनियों के निवासियों को अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है। पिछली सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया और उन्ही की शिथिलता से लोगों को कोर्ट का नोटिस मिल रहा है। लेकिन भाजपा सरकार में जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा और प्रयास होगा कि कालोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिल सके। यह बातें रविवार को भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कही।
काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में साल 1952 में बसाई गयी श्रमिक कॉलोनी जिसमे हजारों लोग निवास करते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें यहां निवास करने वाले लोगों को मालिकाना हक नहीं दिया गया है। यहां पर रहने वाले लोगों का आरोप है कि बीते कुछ समय से उन्हें-लोनी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
10 जुआरी गिरफ्तार
खाली करवाने का कोर्ट द्वारा बार-बार नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते रविवार को क्षेत्रीय पार्षद राघवेंद्र मिश्रा सैकड़ों कालोनी निवासियों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी से मिलने और ज्ञापन देने पहुंचे।
जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन करते हुए कहा कि जो भी नोटिस कॉलोनी निवासियों को भेजी गई है वे सभी नोटिस दूसरी सरकारों के कार्यकाल में भेजी गई है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कॉलोनी निवासियों की समस्याओं का निस्तारण करवाने की कोशिश की जाएगी। पार्षद ने कहा कि कोर्ट द्वारा दिया गया नोटिस वापस नहीं लिया गया तो हम बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
10 जुआरी गिरफ्तार