शुगर लेवल डाउन होने से आया हार्ट अटैक, नर्स की मौत….
शुगर लेवल डाउन होने से आया हार्ट अटैक, नर्स की मौत….

भोपाल, 23 फरवरी। शाहपुरा इलाके में स्थित हॉस्टल में रहने वाली नर्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुरुवार को शुगर लेवल डाउन होने पर वह निजी अस्तपाल में भर्ती हो गई थी। नर्स उसी अस्पताल में नौकरी करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनम बिहारे पुत्र तुलसी (26) मूलरूप से बैतुल की रहने वाली थी। वह यहां हॉस्टल में रहकर एक निजी अस्पताल में पिछले 4 सालों से नर्स की नोकरी कर रही थी। गुरुवार शाम अचानक उसका शुगर लेवल डाउन होने के कारण तबियत बीडेड गयी। उसके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया था। वहां उसका इलाज चल रहा था। अगले दी सुबह के समय उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती जांच में डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि हार्ट अटैक आने से सोनम की मौत हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण साफ हो सकेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट