शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की हादसे में मौत
शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की हादसे में मौत
मोदीनगर, 23 नवंबर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर साईं मंदिर के पास मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक ने बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक को कुचला दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा करके ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। श्याम विहार कॉलोनी निवासी शिवकुमार शर्मा की पुत्री की छह दिसंबर को शादी है। उनका 32 वर्षीय पुत्र अंकुर शर्मा मंगलवार दोपहर तीन बजे अंकुर शर्मा बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकला था। अंकुर बाइक से
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में कपड़ा कारखाने में आग लगी
सड़क पर जाने के लिए यूटर्न लिया ही था कि मेरठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत युवक की स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने अंकुर शर्मा को मृत घोषित कर दिया। किसी राहगीर ने ट्रक का फोटो खींचकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दो किलोमीटर तक पीछा करके सीकरी के पास से ट्रक को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अंकुर शर्मा एक निजी कंपनी में एकाउंटेंट का काम करता था। परिवार में पत्नी व दो साल का बच्चा है। मृतक की कमाई से ही पूरे परिवार का लालन पालन होता था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में कपड़ा कारखाने में आग लगी