विशेष कारोबार के पहले सत्र में सेंसेक्स 42 अंक से अधिक चढ़ा..

विशेष कारोबार के पहले सत्र में सेंसेक्स 42 अंक से अधिक चढ़ा..

मुंबई, 18 मई। शेयर बाजार में शनिवार को विशेष कारोबार के पहले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 42.60 अंक लाभ में रहा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 42.60 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,959.63 अंक पर रहा।

नेशनल स्टा्रक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.80 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 22,481.90 अंक पर रहा।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में बढ़त दर्ज की गई।

इसके उलट जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।

अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की निरंतर निकासी के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,616.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी डाऊ जोन्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजारों को वैश्विक समर्थन मिलता रहेगा। अब एफआईआई भी खरीदार बन गए हैं और इससे बाजार पर दबाव कम हुआ है।’’

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत चढ़कर 83.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 253.31 अंक चढ़कर 73,917.03 और एनएसई निफ्टी 62.25 अंक बढ़कर 22,466.10 अंक पर बंद हुआ था।

एनएसई और बीएसई ने सात मई को कहा था कि वह अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेगा।

विशेष कारोबारी सत्र के दौरान कारोबार प्राथमिक साइट (पीआर) से आपातकालीन (डीआर) साइट पर स्थानांतरित किया जाएगा।

एक्सचेंज ने कहा कि इसमें कारोबार के दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

इससे पहले दो मार्च को भी बीएसई और एनएसई ने इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया था।

Related Articles

Back to top button