विपक्ष के नेता ने बस का किराया, बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जताई

विपक्ष के नेता ने बस का किराया, बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जताई

तिरुवनंतपुरम, 22 नवंबर। केरल सरकार के बस का किराया और बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव की, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम पहले से ही परेशान जनता की कमर तोड़ देगा।

सतीशन ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है और वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय पर बस का किराया और बिजली की दर बढ़ाने से उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।सतीशन ने राज्य सरकार से दोनों प्रस्ताव वापस लेने या लोगों के विरोध प्रदर्शनों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। पोस्ट में उन्होंने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

कहा कि महामारी तथा ईंधन के दाम बढ़ने से सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र, खास कर निजी बस मालिकों पर गहरी मार पड़ी है। उन्हें सरकार से आगे बढ़ने के लिए सहयोग चाहिए। उन्होंने लिखा ‘‘उन पर तथा जनता पर संकट के इस समय में अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहिए। ‘‘ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो विधानसभा सत्र में विपक्ष ने ऑटो रिक्शा चालकों, टैक्सी और बसों को सब्सिडी युक्त डीजल देने की मांग की ।

सतीशन ने कहा ‘‘एलडीएफ सरकार केवल नाम की ही ‘वाम’ सरकार है क्योंकि उसने आम आदमी की समस्या दूर करने के बजाय हमारी मांग को हाशिये पर डाल दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

संसद सत्र से पहले आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी

Related Articles

Back to top button