विद्युत समाधान शिविर के अंतिम दिन उपभोक्ताओं का लगा रहा तांता

विद्युत समाधान शिविर के अंतिम दिन उपभोक्ताओं का लगा रहा तांता

”दीदार ए हिन्द” मलिहाबाद (लखनऊ)। एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मगंलवार को ग्राम मुजासा एवं ग्राम बिरहिमपुर में विद्युत समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें ग्राम पुरवा निवासी राजमोहन ने अपने बकाया बिल दो लाख 41 हजार 639 को एकमुश्त समाधान योजना के तहत छूट एक लाख 71 हजार 289 प्राप्त कर शेष धनराशि एकमुश्त जमा करायी। इसी शिविर मे पूर्व में विच्छेदित संयोजन ग्राम बदौरा निवासी वसी अहमद द्वारा भी दो लाख 83 हजार 145 में एकमुश्त योजना में छूट लेकर 79677 रूपये जमा कराये। कैम्प एवं विभिन्न उपकेंद्रों के कैश

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

टीईटी पेपर लीक मामला: उप्र एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया

काउंटर पर 155 लोगों द्वारा ब्याज की छूट का लाभ लेकर अपना बकाया बिल किश्तों एवं पूर्ण जमा कर योजना का लाभ उठाया। योजना के अंतिम दिन कुल 11 लाख रुपयों की धनराशि जमा हुई। विभिन्न कैम्पों में 1 लाख से अधिक बकायेदारों को योजना के लाभ को व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत भी कराया गया। कैम्प में मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी दुर्गेश जयसवाल, अवर अभियंता दिनेश चैहान, बिल क्लर्क कृष्ण कुमार सिंह, कैशियर मनोहर लाल, अशोक कुमार, मोहम्मद सुलेमान, विवेक वर्मा राजकुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

टीईटी पेपर लीक मामला: उप्र एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया

Related Articles

Back to top button