विदेशी मुद्रा विनिमय के बहाने ट्रैवल ऑपरेटर को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

विदेशी मुद्रा विनिमय के बहाने ट्रैवल ऑपरेटर को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

ठाणे, 16 दिसंबर। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी रियाल देने का वादा करते हुए एक ट्रैवल ऑपरेटर से दो लाख रुपये ठगने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रैवल ऑपरेटर ने पुलिस से शिकायत की कि एक परिचित और एक अन्य व्यक्ति ने मंगलवार को उससे संपर्क किया और कथित तौर पर उससे दो लाख रुपये ले लिए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

ठाणे पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने न तो ट्रैवल ऑपरेटर को बदले में रियाल दिए और न ही पैसे वापस किए और उसके फोन का भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञप्ति के मुताबिक कलवा पुलिस ने बाद में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके तथा एक अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘विशिष्ट अतिथि’ राष्ट्रपति कोविंद विजय दिवस परेड में शामिल हुए

Related Articles

Back to top button