विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.4 अरब डॉलर
विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.4 अरब डॉलर
मुंबई, 28 नवंबर। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 नवंबर को समाप्त सप्ताह में पिछले दो सप्ताह की गिरावट से उबरते हुए 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 19 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा, स्टार्टअप भारत की विकास गाथा का टर्निग पॉइंट हैं
परिसंपत्ति 22.5 अरब डॉलर बढ़कर 575.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इस दौरान स्वर्ण भंडार 15.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, आलोच्य सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.4 करोड़ डॉलर कम होकर 19.11 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 5.19 अरब डॉलर पर आ गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भूमि जेंडर-न्यूट्रल प्रदर्शन कला पुरस्कारों के समर्थन में बोलीं